यदि आप भी तलाश रहे हैं एक ऐसी कार जो देखने में स्टाइलिश हो चलने में स्मूथ हो और लंबी रेंज देती हो तो Volkswagen ID.4 GTX कार आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित होगी। यह कार भरपूर प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इस कार के साथ आपकी हर एक राइड एक खूबसूरत यादें बन जाएगी। चलिए जानते हैं Volkswagen ID.4 GTX की जानकारी।
Volkswagen ID.4 GTX की बैटरी और धांसू रेंज
इस कार में 78.2 kwh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो इस कार को शानदार 497 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे बताई गई है इसे दोनों ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन पर लॉन्च किया गया है यह कार 5 सेकंड में 0 से 90 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
Volkswagen ID.4 GTX के आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी
Volkswagen ID.4 GTX में भरपूर फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे 12.5 इंच टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूस कंट्रोल, पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, म्यूजिक सिस्टम, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।

Volkswagen ID.4 GTX का इंटीरियर और क्लासिक लुक
इस suv कार में एक्सपेंसिव लुक दिया गया है इसकी एलईडी हेडलाइट और फ्रंट ग्रील ऐसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं इसका आरामदायक केबिन आपको बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव कर आएगा। इसमें बैठते ही प्रीमियम फुल आती है।
Volkswagen ID.4 GTX की कीमत और जानकारी
यह कार उन लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस होगी जो अपने लिए एक एक्सपेंसिव कर खोज रहे हैं इसकी कीमत मात्र 52 लाख 98 हजार रुपए रखी गई है इसके आठ चमकीले कलर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इसे जल्द से जल्द बुकिंग करें और एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें।