ऑटोमोबाइल

Volkswagen ID.4 GTX, मात्र 52.98 लाख में 6 एयरबैग, 497 km की लंबी रेंज और डिजिटल फीचर्स

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

Volkswagen ID.4 GTX, मात्र 52.98 लाख में 6 एयरबैग, 497 km की लंबी रेंज और डिजिटल फीचर्स

यदि आप भी तलाश रहे हैं एक ऐसी कार जो देखने में स्टाइलिश हो चलने में स्मूथ हो और लंबी रेंज देती हो तो Volkswagen ID.4 GTX कार आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित होगी। यह कार भरपूर प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इस कार के साथ आपकी हर एक राइड एक खूबसूरत यादें बन जाएगी। चलिए जानते हैं Volkswagen ID.4 GTX की जानकारी।

Volkswagen ID.4 GTX की बैटरी और धांसू रेंज

इस कार में 78.2 kwh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो इस कार को शानदार 497 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे बताई गई है इसे दोनों ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन पर लॉन्च किया गया है यह कार 5 सेकंड में 0 से 90 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Volkswagen ID.4 GTX के आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी

Volkswagen ID.4 GTX में भरपूर फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे 12.5 इंच टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूस कंट्रोल, पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, म्यूजिक सिस्टम, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।

Volkswagen ID.4 GTX, मात्र 52.98 लाख में 6 एयरबैग, 497 km की लंबी रेंज और डिजिटल फीचर्स
Volkswagen ID.4 GTX

Volkswagen ID.4 GTX का इंटीरियर और क्लासिक लुक

इस suv कार में एक्सपेंसिव लुक दिया गया है इसकी एलईडी हेडलाइट और फ्रंट ग्रील ऐसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं इसका आरामदायक केबिन आपको बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव कर आएगा। इसमें बैठते ही प्रीमियम फुल आती है।

Volkswagen ID.4 GTX की कीमत और जानकारी

यह कार उन लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस होगी जो अपने लिए एक एक्सपेंसिव कर खोज रहे हैं इसकी कीमत मात्र 52 लाख 98 हजार रुपए रखी गई है इसके आठ चमकीले कलर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इसे जल्द से जल्द बुकिंग करें और एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें।

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment