ऑटोमोबाइल

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर एसयूवी को बेहतरीन लुक और प्रभावशाली फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया।

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर एसयूवी को बेहतरीन लुक और प्रभावशाली फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया।

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर एसयूवी लॉन्च हो गई है, जो आकर्षक लुक और अविश्वसनीय फीचर्स से लैस है। टोयोटा अपनी शानदार गाड़ियों की बदौलत भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में अपनी स्थिति मज़बूत कर रही है। टोयोटा ने अपनी टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर एसयूवी लॉन्च कर दी है। यह एसयूवी देखने में मिनी फॉर्च्यूनर जैसी दिखती है। नीचे, हम टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर एसयूवी के फीचर्स और इंजन के बारे में बता रहे हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा।ये बात वायरलेस तरीके से Android Auto & Apple Carplay को भी सपोर्ट भी करेगा।साथ ही टोयोटा एसयूवी कार एक बेहतरीन डिजाइन के साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट भी देगा।जिसके मुताबित आपको ये कार में 360 Degree Camera, Large Panoramic Sunroof, Automatic Climate Control और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे  फीचर्स मिलेंगे।

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार इंजन

Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार के इंजन की बता करे तो आपको ये कार में सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1462 cc का इंजन दिया जायेगा।ये इंजन 1462 cc इंजन 86.63 बीएचपी @5500 rpm की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर @4200 rpm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा।जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस लेगा।

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये करा की रेंज मार्केट में लगभग 15.29 लाख बताई जा रही।शानदार look में launch हुई झन्नाटेदार फीचर्स वाली Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment