ऑटोमोबाइल

KTM 390 Enduro R बाइक, एडवांस फीचर्स, शक्तिशाली इंजन और दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 3.34 लाख में

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

KTM 390 Enduro R बाइक, एडवांस फीचर्स, शक्तिशाली इंजन और दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 3.34 लाख में

जब बात एडवेंचर बाइक की आती है तो सबसे पहले KTM 390 Enduro R बाइक का नाम सबसे पहले याद किया जाता है। यह बाइक न सिर्फ बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है बल्कि हर एक राइट का बेहतरीन अनुभव करवाती है। इसका पावरफुल इंजन, स्टाइलिश लुक और दमदार माइलेज सभी को बहुत पसंद आया है। चलिए जानते हैं KTM 390 Enduro R की पूरी डिटेल।

KTM 390 Enduro R का लुक और प्रीमियम डिजाइन

इसका डिजाइन एडवेंचर बाइक की तरह दिया गया है जो लोगों को पहली नजर में ही पसंद आएगी। इसके स्पोक व्हील और लंबी सीट से हर एक रास्ते पर चलने में मदद करते हैं। KTM 390 Enduro R में डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया है और। इसे खास एडवेंचर के लिए डिजाइन किया गया है।

KTM 390 Enduro R का इंजन और शानदार माइलेज

इस एडवेंचर बाइक में 398.6 cc का फोर स्ट्रोक 4 सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन दिया गया है जो 62.8 bhp की पॉवर और 72 nm की न्यूनतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं जो आपकी राइड को स्मूथ और फुर्तीला बनाते हैं। इसकी टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है KTM 390 Enduro R bike 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

KTM 390 Enduro R बाइक, एडवांस फीचर्स, शक्तिशाली इंजन और दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 3.34 लाख में

KTM 390 Enduro R का ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में एबीएस ड्यूल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जो राइड के टाइम बाइक का बैलेंस बनाए रखने में सक्षम है। KTM 390 Enduro R बाइक में दोनों टायर में इसके ब्रेक दिया गया है। इसका कर्ब वेट 177 किलोग्राम है।

KTM 390 Enduro R की कीमत और वेरिएंट

इस बाइक को कंपनी ने 3.34 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जो इस एडवांस टेक्नोलॉजी के हिसाब से बहुत अच्छा दाम है। KTM 390 Enduro R बाइक 5 खूबसूरत कलर ऑप्शन पर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने emi प्लेन भी दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment