ऑटोमोबाइल

पानी भरने गई महिला को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार हुई कैसे छुडाया गया चंगुल से 

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

MP News : दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र एवं दमोह वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गॉंव कनियाघाट पटी में व्यारमा नदी किनारे आज सुबह करीब 8 बजे मालती लोधी उम्र करीब 50 वर्ष जब नदी किनारे लोटे में जल भर रही थी उसी वक्त एक मगरमच्छ ने महिला का पैर पकड़ कर गहरे पानी मे ले गया जिसके बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नदी में नाव के सहारे उतरे और जमकर शोर शराबा मचाया जिसके बाद करीब आधा घंटे के बाद मगरमच्छ ने महिला को छोड़ा जिसकी मौत हो चुकी थी ।

घटना के बाद परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर-दमोह हाईवे पर अभाना में जाम लगा दिया जिसके बाद तहशीलदार सहित पुलिस एवम वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुँचे जहा ग्रामीणों ने वन विभाग से माँग की शीघ्र ही गॉंव की व्यारमा नदी में मौजूद सभी मगरमच्छों का रेस्क्यू कर नदी से बाहर करे नही तो ग्रामीणों को अपने स्तर से समाधान करना पड़ेगा 

घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है तो वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर मगरमच्छ पकड़ने के प्रयास तेज कर दिये हैं।जब घटना के बारे में डी.एफ.ओ. ईश्वर सिंह जरांडे से बात की गई तो उनका कहना है कि आज आज कनियाघाट पटी गॉंव में एक महिला नहाने के उद्देश्य से नदी किनारे गई हुई थी जिस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिसकी मृत्यु हो गई, जिसके सन्दर्भ में ग्रामीणों ने माँग की हैं कि मगरमच्छ को पकड़ा जाये जिसके हमने रेस्क्यू टीम को रवाना किया है,  साथ ही हमारे स्टॉप के द्वारा लोगो जागरूक किया जा रहा है मॉनिटरिंग की जा रही हैं, पिछले वर्ष 13 जुलाई 2024 को व्यारमा नदी किनारे बसे हटरी गॉंव में 8 वर्षीय कृष्णा को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया था जिसका रेस्क्यू आज तक नही किया गया, जिस पर डीएफओ जरांडे का कहना है कि हम शीघ्र ही मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं 

कनियाघाट पटी में महिला की मौत के बाद परिजनों के द्वारा किये गए चक्काजाम बाद वन विभाग द्वारा मृतक महिला के परिजनों 8 रुपये एवं राजस्व विभाग की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई।

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment