ऑटोमोबाइल

Audi का धंधा बंद करने लॉन्च हो रही है Volvo XC90 कार पॉवरफुल इंजन और आकर्षक लुक के साथ

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

Audi का धंधा बंद करने लॉन्च हो रही है Volvo XC90 कार पॉवरफुल इंजन और आकर्षक लुक के साथ

लोगों की पहली पसंद Volvo XC90 कार जिसमे आपको बहुत से ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। यदि दोस्तों आप अपनी फैमिली के लिए कोई भरोसेमंद और लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस कार में आपको सेफ्टी के लिए कैमरा भी दिए गए हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस कार की कीमत और ब्रांडेड फीचर्स।

Volvo XC90 के टॉप फीचर्स

आपको इस कार में हैंड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, मैसेज सीट्स, मेमरी फंक्शन फोर सीट्स, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्राइव एयरबैग, सनरूफ, पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम जैसे कोई सुरक्षा फीचर्स।

Volvo XC90 का इंजन और जानदार परफॉर्मेंस

Volvo XC90 में आपको 1969 cc का फोर स्ट्रोक लिक्विड कोल्ड डीजल इंजन देखने को मिलेगा। जो 310 bhp की पॉवर और 420 nm की पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। जो इस कार को बेहतरीन परफॉर्मेंस और आधुनिक माइलेज देने में मदद करता है। यह कार आपको 3 अलग अलग बैरिएंट पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा यह कार आपको भारतीय मार्केट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर देखने को मिलेगी।

Volvo XC90 की कीमत और माइलेज

अब अगर बात करें इस कार की कीमत को लेकर तो आपको यह कार भारतीय मार्केट में लगभग 1.10 करोड़ की शुरुआती कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। यदि आप इस बर्ष कोई नई ब्रांडेड और भरोसेमंद कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Volvo XC90 कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस कार की एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें और इसका अनुभव करें।

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment