ऑटोमोबाइल

4 लाख के बजट में launch हुई जबरदस्त फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Ignis कार

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Updated on:

4 लाख के बजट में launch हुई जबरदस्त फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Ignis कार

4 लाख के बजट में launch हुई जबरदस्त फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Ignis कार।भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर बढ़ रही धाकड़ कार की डिमांड को नजर में रखते हुए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी मारूति ने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली अपनी इग्निस कार को मार्केट में launch किया।जो टनाटन माइलेज क्षमता और शानदार इंजन के साथ नजर आएगी।तो आइये जानते ये कार के बारे में।

Maruti Ignis Car Features

Maruti Ignis कार के फीचर्स की बात करें तो आपको ये कार के अंदर 7 इंच का touch screen infotainment system के साथ में स्मार्ट Play Studio, Bluetooth Connectivity System, Call, Navigation, Music System, automatic climate control, cruise control, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Ignis Car Mileage 

Maruti Ignis कार के माइलेज की बात करें तो आपको ये कार में 20km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।साथ ही ये कार के अंदर कंपनी ने 1.2 लीटर के नेचरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा।जो इंजन क्षमता के साथ मारुति कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी नजर आएगा।

Maruti Ignis Car Price 

Maruti Ignis कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 8.16 लाख बताई जा रही।4 लाख के बजट में launch हुई जबरदस्त फीचर्स और मजबूत इंजन वाली Maruti Ignis कार

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment