ऑटोमोबाइल

मात्र 2.38 लाख में KTM 250 Duke, एक्सपेंसिव लुक, शानदार माइलेज और डिजिटल फीचर्स के साथ

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

मात्र 2.38 लाख में KTM 250 Duke, एक्सपेंसिव लुक, शानदार माइलेज और डिजिटल फीचर्स के साथ

राइडर लवर के लिए लांच हुई KTM 250 Duke, जिसमें मिलेगा दमदार माइलेज डिजिटल फीचर्स और एक्सपेंसिव लुक, जब भी बात आती है रफ्तार की तो KTM 250 Duke को सबसे पहले याद किया जाता है यह बाइक युवाओं के दिलों पर बरसों से राज कर रही है। इसे खरीदने के लिए लोग बेचैन हो रहे हैं।

KTM 250 Duke का लुक्स और प्रीमियम डिजाइन

KTM 250 Duke का मॉडर्न और स्फूर्ति लुक इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसकी एडजेस्टेबल सीट लंबे सफर को भी आरामदायक बनती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर भी दिया गया है जो बाइक की बहुत सी जानकारी को दिखाता है। इसके आकर्षक हेडलैंप इसे रात के समय में भी बेहतर लुक देते हैं।

KTM 250 Duke की परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 248 सीसी का 2 स्ट्रोक ऑयल कोल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो 32.7 bhp की पावर और 26 nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। KTM 250 Duke की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 42 से 45 किलोमीटर सफर तय करती है।

KTM 250 Duke के फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम

फीचर्स की बात करें तो KTM 250 Duke में डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हैडलाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सीट, फ्यूल गेज, क्लॉक जैसे कई सुरक्षा फीचर्स इसी के साथ इसमें एबीएस ड्यूल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो दोनों टायर के ब्रेक पर नियंत्रित करता है।

KTM 250 Duke की कीमत और वेरिएंट

यह बाइक भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट पर उपलब्ध है KTM 250 Duke का बेस मॉडल जो नॉर्मल फीचर्स के साथ आती है उसकी कीमत 2. 27 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके NPS मॉडल की कीमत 2.38 लख रुपए तक बताई गई है। इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

KTM 250 Duke क्यों खरीदनी चाहिए

KTM 250 Duke सिर्फ एक बाइक नहीं बल्कि यूथ में अब एक जुनून बन गया है इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है इस बाइक के साथ आपकी हर एक सफर में दोगुना मजा आएगा। यह बाइक भरोसे और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment