ऑटोमोबाइल

कम बजट में launch हुई 660cc इंजन और अमेजिंग फीचर्स वाली Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक

By Ayushi Gupta

Read Time: 3 mins

Published on:

कम बजट में launch हुई 660cc इंजन और अमेजिंग फीचर्स वाली Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक

कम बजट में launch हुई 660cc इंजन और अमेजिंग फीचर्स वाली Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक।ऑटो मार्केट में आज के टाइम में बहुत से ऐसे लोग जो अपने लिए निंजा जैसी सुपर bike लेना चाहते।लेकिन उनके पास बजट की कमी हो तो ऐसे में कम बजट में हाल ही में 660cc मजबूत इंजन के साथ बिल्कुल कावासाकी निंजा जैसी स्पॉट look में Aprilia RS 660 स्पोर्ट bike launch होने जा रही।तो आइये जानते ये bike के बारे में।

Aprilia RS 660 बाइक फीचर्स

Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी के दौरान इसमें Digital Speedometer, Digital Instrument Cluster, Digital Odometer, Digital Meter, LED headlight, LED Indicator, Double Chain Disc Brake at Front and Rear Wheel, Anti Lock Braking सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Aprilia RS 660 बाइक परफॉर्मेंस

Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक के इंजन की बात करे तो आपको ये bike में 659 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जायेगा।ये इंजन 100 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 67 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगी।साथ में हमें दमदार परफॉर्मेंस और सॉलिड माइलेज भी मिलेंगे।

Aprilia RS 660 बाइक कीमत

Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 17.5 लाख बताई जा रही।कम बजट में launch हुई 660cc इंजन और अमेजिंग फीचर्स वाली Aprilia RS 660 स्पोर्ट बाइक

Join WhatsApp

Join Now

Ayushi Gupta

नेशनल और इंटरनेशनल ऑटो उद्योग से जुड़ी खबरें कवर करते हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है। RNVLive में बतौर Sub-editor जुड़ी हूं। अपने करियर की शुरुआत मैने ऑटोमोबाइल की खबरें कवर करते हुए की है। इसके साथ ही कई ऑफलाइन ऑटो इवेन्ट को कवर किया है। नई गाड़ियां चलाना और रिव्यू करना मुझे पसंद है।

Leave a Comment